गुरदासपुर हलके के दीनानगर थाने की बरियार पुलिस चौकी के अधीन पड़ते गांव रणजीत बाग में बोरे में बंधी एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल जाने से दहशत का माहौल देखा जा रहा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान रोहित कुमार (18) पुत्र रमेश लाल निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, आज सुबह जब संबंधित विभाग के कर्मचारी अचानक इस रजवाहे की जांच करने पहुंचे तो वहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक बोरी दिखी तो उन्होंने आसपास के लोगों को इसके बारे में बताया। जब लोग पहुंचे तो लोगों ने बोरा खोला तो बोरे में एक युवक का शव था। इस संबंध में जब कुछ युवकों ने इसकी सूचना युवक के परिजनों को दी तो परिजन मौके पर पहुंचे और शव को देखा तो परिजनों को हत्या की आशंका हुई। इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी दीनानगर सुरिंदर सिंह मौके पर पहुंचे, डीएसपी सुरिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें इस युवक की कुछ चोटें नजर आ रही हैं और बाकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।