Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने श्री अकाल तख्त द्वारा दी गई अपनी धार्मिक सजा को किया पूरा

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी अपशब्दों के मामले में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के आदेशानुसार आज श्री अकाल तख्त साहिब में पंज प्यारों के सामने पेश हुए। पिछले दिनों बीबी जागीर कौर से बात हुई।इस दौरान पंज प्यारों ने एडवोकेट धामी द्वारा इस मामले में मांगी गई माफी पर विचार किया और उन्हें पंथिक सेवा परंपरा का निर्वहन करने का आदेश दिया।एडवोकेट धामी को सौंपी गई सेवा में एक दिन के लिए जोड़ा घर में एक घंटा बर्तन धोने तथा एक घंटा लंगर की सेवा के साथ-साथ पांच जपजी साहिब के पाठ करने के बाद 500 रुपये की देग बनवाने तथा अरदास करने का आदेश दिया गया।

इस आदेश का पालन करते हुए एडवोकेट धामी ने जोड़ा घर व लंगर श्री गुरु रामदास जी में विधिवत एक घंटे की सेवा की तथा सेवा करते हुए उन्होंने जपजी साहिब का निरंतर पाठ भी किया।

इस सेवा को विनम्रतापूर्वक पूरा करने के बाद उन्होंने 500 रुपये का दान दिया तथा श्री अकाल तख्त साहिब में अरदास की।

Exit mobile version