Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

SGPC ने CM मान को लिखा पत्र, Kangana Ranaut की ‘Emergency’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर कड़ा ऐतराज जताया है, जिसमें सिखों की छवि खराब करने और इतिहास को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया गया है और 17 जनवरी 2025 को पंजाब में इसकी रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

इस संबंध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा है।

पत्र में कहा गया है कि अगर यह फिल्म रिलीज होती है तो सिख जगत में रोष और गुस्सा फैलेगा, इसलिए राज्य में इस पर प्रतिबंध लगाना सरकार की जिम्मेदारी है। अगर यह फिल्म रिलीज होती है तो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इसका कड़ा विरोध करेगी।

Exit mobile version