Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अभी नहीं खुलेगा शंभू बॉर्डर, पंजाब-हरियाणा के अफसरों और किसानों की मीटिंग बेनतीजा

पटियाला: किसानों के आंदोलन के चलते पिछले 6 महीने से बंद शंभू बॉर्डर को आंशिक रूप से खोलने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी यह अभी नहीं खुल सकेगा। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा को आंशिक रूप से बॉर्डर खोलने को कहा था लेकिन बुधवार को पटियाला में पंजाब पुलिस और किसानों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बेनजीता रही। बैठक में पंजाब के एडीजीपी लॉ ऑर्डर अर्पित शुक्ला, शौहकत अहमद र्पे व हरियाणा के अधिकारी मौजूद रहे।

एक घंटे तक चली बैठक में किसानों ने साफ कहा कि उन्होंने रास्ता नहीं रोका हुआ है। यह रास्ता हरियाणा सरकार और पुलिस की तरफ से रोका गया है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार रास्ता खोलती है तो लोगों को फायदा होगा और वे दिल्ली जाएंगे। हम दिल्ली बिना ट्रैक्टर-ट्राली नहीं जाएंगे क्योंकि यह ट्रैक्टर-ट्रालियां ही किसानों के घर हैं। ऐसे में ट्रैक्टर को साथ लेकर जाना मजबूरी है लेकिन हरियाणा पुलिस कह रही है कि आप बिना वाहनों के दिल्ली जाओ। उन्होंने बताया कि हमने अपना पक्ष प्रशासन के समक्ष रख दिया है। प्रशासन ने कहा है कि जल्दी ही दोबारा बैठक बुलाई जाएगी।

Exit mobile version