Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शिरोमणि अकाली दल देती है महिलाओं को सम्मानः आरती राजपूत

जालंधर। पंजाब में चुनाव कुछ दिन में होने जा रहे हैं और शिरोमणि अकाली दल में महिलाओं का जोड़ना यह दिखा रहा है कि शिरोमणि अकाली दल की जीत निश्चित है। आज जालंधर सेंटर काकी पिंड में दर्जनों महिलाएं अकाली दल में शामिल हुईं। इन महिलाओं को अकाली स्त्री दल जालंधर की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट लखविंदर कौर एवं जालंधर सचिव तेजिंदर कौर ने शामिल करवाया।

इस मौके पर महिला दल पंजाब की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आरती राजपूत ने सिरोपा डालकर महिलाओं को पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान आरती राजपूत ने कहा की शिरोमणि अकाली दल वह पार्टी है जहां महिलाएं सिर्फ कार्यकर्ता नहीं बल्कि अकाली दल की बेटियां हैं यहां पर महिला सुरक्षित भी है और महिला को पूरा आदर सम्मान दिया जाता है।

लखविंदर कौर ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल की नीतियों को देखते हुए और बादल साहब कि पंजाब बचाओ यात्रा से प्रभावित होकर इस महिलाएं ही नहीं पुरुष भी अकाली दल को समर्थन दे रहे हैं और पंजाब को बचाने के लिए लोकसभा का उम्मीदवार अकाली दल का बने तो पंजाब की ज़रूरतें दिल्ली तक पहुंच सके और पंजाब को बचाया जा सके। आरती ने अपील की की अपना वोट जरूर डालें और कैंडिडेट को देखकर सोच समझ कर डालें। इस मौके अर्पणा, मोना, गीता, अलका, दलविंदर, उमा, नेहा, कमलजीत कौर आदि मौजूद थीं।

Exit mobile version