अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए शिरोमणि अकाली दल के मेहनती व निष्ठावान सिपाही राजिंदर दीपा को हल्का सुनाम का प्रभारी बनाया है। वहीं विनरजीत सिंह गोल्डी और गुलजारी मुनक को संगरूर और दिड़बा विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने तीनों को उनकी जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए उम्मीद करता हूं कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता पार्टी की प्रगति के लिए उन्हें पूरा सहयोग देंगे।