Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शिरोमणि अकाली दल के थिंक टैंक एडवोकेट Mohinder Singh Romana का 91 साल की उम्र में हुआ निधन

फरीदकोट: शिरोमणि अकाली दल के थिंक टैंक एडवोकेट मोहिंदर सिंह रोमाना का निधन हो गया। उन्होंने रविवार को 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। सिख धर्म की सांप्रदायिक राजनीति और पंजाब की राजनीति में खास स्थान रखने वाले रोमाना पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला और पूर्व मुख्यमंत्री बादल दोनों के बेहद करीबी थे।

तख्त श्री पटना साहिब के प्रमुख होने के अलावा वे पंजाब पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन, एसजीपीसी के दो बार सदस्य, पूर्व मुख्यमंत्री बरनाला के राजनीतिक सलाहकार और कई विभागों के चेयरमैन भी रहे। स्वर्गीय रोमाना पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की सीमाओं का निर्धारण करने के लिए ज्ञानी करतार सिंह के नेतृत्व में गठित समिति के प्रमुख सदस्य भी थे।

कुछ साल पहले जब पंजाब, हरियाणा और एसजीपीसी के बंटवारे को लेकर पंजाब और हरियाणा में काफी हंगामा हुआ था, तब रोमाना ने बयान जारी कर कहा था कि एसजीपीसी का बंटवारा संसद में बिल पास होने के बाद ही हो सकता है, जिसके बाद उक्त मामला खत्म हो गया था। रोमाना का अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर 3 बजे फरीदकोट में किया जाएगा। रोमाना की मौत से पंजाब में अकाली दल को बड़ा झटका लगा है।

Exit mobile version