Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट धामी ने संगत को प्रथम प्रकाश पर्व की दी बधाई

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश गुरुपर्व पर संगत को बधाई दी और कहा कि पवित्र गुरबानी मानव जीवन को सुखमय बनाने की प्रेरणा का स्रोत है, जिसके प्रकाश में रहना हमारा कर्तव्य है हर सिख को चलना है. अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि पंचम पातशाह श्री गुरु अर्जन देव जी ने वर्ष 1604 में गुरु ग्रंथ साहिब जी का संपादन किया और मानवता को पवित्र ग्रंथ का उपहार दिया, जिनकी बहुमूल्य शिक्षाएं मानव जीवन के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने कहा कि गुरबाणी लोगों को गलत काम करने से रोकती है और सच्चाई के रास्ते पर चलने की सीख देती है। शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष ने सिख समुदाय से पहले प्रकाश पर्व के मौके पर बनी और बाणे से जुड़ने की अपील की.

गुरुद्वारा श्री रामसर साहिब से सजेगा नगर कीर्तन

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश गुरुपर्व हर साल की तरह शिरोमणि कमेटी द्वारा श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है। इस संबंध में विभिन्न आयोजन होंगे। शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी प्रथम प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा श्री रामसर साहिब से सचखंड श्री हरिमंदर साहिब तक खालसाई जाहो-जलाल से नगर कीर्तन सजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष, सिंह साहिब, शिरोमणि कमेटी के सदस्य और अन्य प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रथम जन्मोत्सव के अवसर पर गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब के दीवान हॉल में दीवान सजाया जाएगा, जिसमें रागी, ढाडी, कविशर और प्रचारक लोगों को गुरबाणी और इतिहास से जोड़ेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि प्रकाश पर्व के अवसर पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब और गुरुद्वारा बाबा अटल राय साहिब को सजाया जाएगा। सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में फूलों की सजावट और सुंदर दीपमाला भी संगत के लिए विशेष आकर्षण होगी।

Exit mobile version