विज्ञापन

बगदाद में श्री गुरु नानक देव जी से संबंधित गुरुद्वारे के रखरखाव के लिए शिरोमणि कमेटी लिखेगी पत्र: Bhai Grewal

अमृतसर: इराक के बगदाद के अंदर स्थित श्री गुरु नानक देव जी के गुरुद्वारा साहिब के पुनर्निर्माण के लिए शिरोमणि कमेटी भारत सरकार को पत्र लिखेगी। यह विचार शिरोमणि कमेटी के महासचिव भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने व्यक्त किये। भाई ग्रेवाल ने कहा कि पिछले दिनों ‘मिशन बाबा नानक बगदाद’ नामक संस्था के अध्यक्ष हरजीत.

- विज्ञापन -

अमृतसर: इराक के बगदाद के अंदर स्थित श्री गुरु नानक देव जी के गुरुद्वारा साहिब के पुनर्निर्माण के लिए शिरोमणि कमेटी भारत सरकार को पत्र लिखेगी। यह विचार शिरोमणि कमेटी के महासचिव भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने व्यक्त किये। भाई ग्रेवाल ने कहा कि पिछले दिनों ‘मिशन बाबा नानक बगदाद’ नामक संस्था के अध्यक्ष हरजीत सिंह सोढ़ी और गुरु साहिब के भक्त सूरज शहीद भवाल ने अमृतसर आकर एसजीपीसी से इच्छा जताई थी कि श्री गुरु नानक देव जी बगदाद में स्थित है। गुरुद्वारा साहिब की सेवा शिरोमणि कमेटी द्वारा संचालित की जानी चाहिए। अतः भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से आवश्यक पत्राचार किया जाये।

भाई ग्रेवाल ने कहा कि ऐतिहासिक संदर्भों के अनुसार, श्री गुरु नानक देव जी अपने अवसाद के दौरान बगदाद गए थे, जहां उनकी याद में यह गुरुद्वारा साहिब स्थित था। पिछले दिनों इराक में हालात बिगड़ने और युद्ध के दौरान गुरुद्वारा साहिब की इमारत को भी नुकसान पहुंचा था। उन्होंने कहा कि इस गुरुद्वारा साहिब की आवश्यक सेवा के संबंध में शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी से चर्चा कर भारत सरकार से पत्र लिखा जाएगा। भाई ग्रेवाल ने कहा कि शिरोमणि कमेटी मिशन बाबा नानक संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा गुरु साहिब की याद में स्थित गुरुद्वारा साहिब की सेवा के लिए व्यक्त की गई इच्छा का सम्मान करती है, लेकिन सिख संस्था के लिए उचित निर्णय लेकर कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी।

Latest News