जालंधर: पिछले एक महीने से शिवसेना नेता सुभाष गोरिया को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने जालंधर पुलिस कमिश्नर को भी थी। लेकिन अब हिंदू नेता सुभाष गेरिया ने कहा कि वह इन धमकियों से परेशान हो चुके हैं क्योंकि ना सिर्फ उन्हें बल्कि उनके परिवार को भी मारने की धमकियां मिल रही हैं। इतना ही नहीं सुभाष गोरिया ने धमकियों से तंग आकर परिवार सहित आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि गनीमत यह रही कि मौके पर पुलिस ने पहुंच कर उन्हें और उनके परिवार को हिरासत में लिया। वहीं, सुभाष गोरिया ने पुलिस कार्रवाई पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस संबंध में पुलिस प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी जांच या कार्रवाई शुरू नहीं की गई है।