शिवसेना समाजवादी ने Simranjit Singh Soni को बनाया जिला वाइस प्रधान

लुधियाना: शिवसेना समाजवादी के परिवार में बढ़ोतरी करते हुए आज लुधियाना के सर्किट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज, राष्ट्रीय चेयरमैन एडवोकेट हनी भारद्वाज और राष्ट्रीय युवा प्रधान विशाल मदान के संरक्षण में पार्टी नेता सिमरनजीत सिंह सोनी को जिला सीनियर वाइस प्रधान का पद सौंपा.

लुधियाना: शिवसेना समाजवादी के परिवार में बढ़ोतरी करते हुए आज लुधियाना के सर्किट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज, राष्ट्रीय चेयरमैन एडवोकेट हनी भारद्वाज और राष्ट्रीय युवा प्रधान विशाल मदान के संरक्षण में पार्टी नेता सिमरनजीत सिंह सोनी को जिला सीनियर वाइस प्रधान का पद सौंपा गया।

इस अवसर पर कमलेश भारद्वाज, हनी भारद्वाज और विशाल मदान ने कहा कि शिवसेना समाजवादी ने हमेशा आतंकवाद और नशे के खिलाफ आवाज उठाई है। यदि आज पंजाब में लोग सुख शांति के साथ रह रहे हैं, तो यह पार्टी की ओर से समय-समय पर किए गए आंदोलनों का ही परिणाम है। उन्होंने आतंकवाद के दौर का जिक्र करते हुए कहा कि तब कुछ राजनीतिक दलों सहित शिवसेना के लोग ही गवर्नर से जाकर मिला करते थे और सबसे ज्यादा कुर्बानियां पंजाब पुलिस और शिव सैनिकों ने ही दी हैं।

उन्होंने कहा कि बीते दिनों बटाला में शिव सेना समाजवादी के नेता राजीव महाजन और उनके परिजनों पर हुए हमले के बाद पंजाब पुलिस के डीजीपी ने भी कुछ स्वीकार किया है कि खालिस्तान लिबरेशन फोर्स की ओर से हमला करवाया था। ये लोग पंजाब के माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसे लेकर आने वाले दिनों में एक नया आंदोलन शुरू किया जाएगा। नवनियुक्त जिला वाइस प्रधान सिमरजीत सिंह सोनी ने उन्हें सौंपी जिम्मेदारी को पूरी तनदेही से निभाने का भरोसा दिया।

- विज्ञापन -

Latest News