चंडीगढ़ : हिमचाल प्रदेश के ऊना में स्थित माता चिंतपूर्णी जी के मंदिर के सामने खालिस्तानी नारे लिखे जाने के मामले को शिव सेना शिंदे ग्रुप ने गंभीरता से लिया है। शिव सेना शिंदे ग्रुप के पंजाब अध्यक्ष हरीश सिंगला ने मामले पर गंभीरता जताते हुए खालिस्तानियों को चेतावनी दी है कि वे चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, पंजाब का माहौल खराब नहीं कर सकते। क्योंकि पंजाब के सिख और हिंदू उनकी इन हरकतों का कड़ा जवाब देंगे। आज पटियाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरीश सिंगला ने कहा कि गुरपतवंत सिंह पन्नू हमारे युवाओं को बहकाकर दीवारों पर खालिस्तान के नारे लिख सकता है लेकिन हमारे देश की एकता और अखंडता को नहीं तोड़ सकता। उन्होंने कहा कि उन्हें जवाब देने के लिए शिव सेना हिमाचल प्रदेश में खालिस्तान विरोधी पोस्टर लगाने का अभियान शुरू कर रही है।