अमृतसर में आए दिन फायरिंग के मामले सामने आते रहते हैं चाहे लुटेरे हों या गैंगस्टर। एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब शहर में गोलीबारी न होती हो। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है। शहरवासी के मन में यह डर रहता है कि कल हम किसी के शिकार न हो जाएं।
वहीं छेहरटा थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके भल्ला कॉलोनी में एक दुकानदार को गोली मारने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह शख्स भला कॉलोनी में आइसक्रीम की दुकान चलाता था और बिजली विभाग में बड़े पद से रिटायर हुआ था। इस मौके पर बातचीत करते हुए इलाके के लोगों ने बताया कि तीन अज्ञात लुटेरे पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे और एक युवक मोटरसाइकिल पर बाहर खड़ा था। दो युवक दुकान में घुसे और कुछ सामान मांगा और दोनों लुटेरों ने दुकानदार के गले में हाथ डालने की कोशिश की। जब दुकानदार राजिंदर कालिया ने विरोध किया तो लुटेरों ने दुकानदार को गोली मार दी और भाग गए। वहीं अस्पताल ले जाते समय दुकानदार की मौत हो गई। लोगों ने कहा कि इलाके में डर का माहौल है। ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।