Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मॉडल टाउन रोड पर स्थित Satva Club में शनिवार देर रात चली गोली

जालंधर: मॉडल टाउन रोड पर स्थित Satva Club में शनिवार देर रात गोली चलने का मामला सामने आया था। जानकारी के मुताबिक देर रात तक पार्टी चल रही थी। इस दौरान दो पक्षों का आपस में झगड़ा हो गया, जिसके बाद ज्वेलर के बेटे ने क्लब के बाहर आकर गोली चला दी।गोली चलने से एक युवक घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि मल्हौत्रा ज्वैलर के बेटे पारस ने चलाई थी। जिस कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ज्वैलर के बेटे ने पहले भी इसी क्लब में गुंडागर्दी की थी। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version