Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘लॉक’ रिलीज, चंद मिनटों में 2 लाख से ज्यादा व्यूज

Sidhu Moosewala New Song

Sidhu Moosewala New Song

Sidhu Moosewala New Song : मूसेवाला के चाहने वालों का इंतजार आज खत्म हो गया क्योंकि सिद्धू का नया गाना ‘लॉक‘ रिलीज हो गया। बेसब्री से इंतजार किए जा रहे इस गाने को 15 मिनट के अंदर 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह गाना सिद्धू मूसेवाला का इस साल में पहला गाना होगा। उनके निधन के बाद से अब तक 8 गाने रिलीज हो चुके हैं और यह उनका 9वां गाना होगा। इस गाने का पोस्टर और टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था और एक हफ्ते से भी कम समय में इसे 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

‘लॉक’ को मशहूर म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी द किड ने प्रोड्यूस किया है। ‘द किड’ ने पहले भी सिद्धू मूसेवाला के कई हिट गाने प्रोड्यूस किए हैं। इस गाने के वीडियो को नवकरण बराड़ ने डायरेक्ट किया है। गाने का पोस्टर शेयर करते हुए द किड ने लिखा, “हर तरफ देखो, हम लीडर हैं। हम जो भी करेंगे, हम तय करेंगे और बाकी लोग हमारे रास्ते पर चलने की कोशिश करेंगे।

सिद्धू की मौत के बाद उनका पहला गाना ‘एसवाईएल’ रिलीज हुआ। उनका दूसरा गाना ‘वॉर’ 8 नवंबर 2022 को रिलीज हुआ। तीसरा गाना ‘मेरा ना’ 7 अप्रैल 2023 को रिलीज हुआ। मूसेवाला के चौथे गाने का नाम ‘चोरनी’ था, जो 7 जुलाई 2023 को रिलीज हुआ। उनका पांचवां गाना ‘वॉचआउट’ था। यह 12 नवंबर 2023 को रिलीज हुआ। सिद्धू का छठा गाना ‘ड्रिपी’ 2 फरवरी 2024 को, सातवां गाना ‘410’ 11 अप्रैल 2024 को और आठवां गाना ‘अटैच’ 30 अगस्त को रिलीज हुआ।

बता दें कि मूसेवाला की 29 मई को हत्या कर दी गई थी। 2022। तब से, उनके प्रशंसक और परिवार के सदस्य न्याय की मांग कर रहे हैं और जब भी उनका कोई नया गाना आता है, तो प्रशंसकों को लगता है कि सिद्धू वापस आ गए हैं।

Exit mobile version