Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चंडीगढ़ में Tej Gyan Foundation का सिल्वर जुबली समारोह किया गया आयोजित

चंडीगढ़: सेक्टर 38 स्थित रानी लक्ष्मी बाई महिला भवन में तेज ज्ञान फाउंडेशन ने अपनी 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर सिल्वर जुबली समारोह का भव्य आयोजन किया। इस मौके पर चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार, डॉ. भास्कर और ऑर्गेनाइजर अरोमा जुनेजा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

संस्था की स्थापना 1999 में हुई थी, और अब यह फाउंडेशन अपने 25 वर्ष पूरे कर चुका है। देशभर में इसकी 493 शाखाएं सक्रिय रूप से समाजसेवा और ज्ञान के प्रचार-प्रसार में योगदान दे रही हैं।

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अलका अग्रवाल ने बताया कि तेज ज्ञान फाउंडेशन ने पिछले 25 वर्षों में समाज को जागरूक करने और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कई पहल की हैं। उन्होंने कहा, “यह फाउंडेशन लोगों के जीवन में आत्मनिर्भरता और आध्यात्मिकता का संचार कर रहा है।”

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रेरणादायक सत्र भी आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। फाउंडेशन ने आने वाले वर्षों में समाजसेवा के अपने मिशन को और व्यापक बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Exit mobile version