विज्ञापन

Punjab दौरे पर आज 16वें वित्त आयोग की 6 सदस्यीय टीम

चंडीगढ़ : 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया समेत छह सदस्यीय टीम पंजाब दौरे पर है। यह टीम 22 और 23 जुलाई को दो दिवसीय पंजाब दौरे पर रहेगी। आज बैठक के बाद चेयरमैन आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। पंजाब सरकार को वित्त आयोग से काफी उम्मीदें हैं। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने.

- विज्ञापन -

चंडीगढ़ : 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया समेत छह सदस्यीय टीम पंजाब दौरे पर है। यह टीम 22 और 23 जुलाई को दो दिवसीय पंजाब दौरे पर रहेगी। आज बैठक के बाद चेयरमैन आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। पंजाब सरकार को वित्त आयोग से काफी उम्मीदें हैं। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कल एयरपोर्ट पर वित्त आयोग के चेयरमैन का स्वागत किया।

पंजाब को आने वाले समय में केंद्र सरकार से अच्छा फंड मिले और राज्य में चल रही परियोजनाओं को गति मिले। इसके लिए पंजाब सरकार ने पूरी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। आयोग का पंजाब दौरा काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि आयोग के साथ होने वाली बैठक में पिछले दिनों पंजाब के स्रोतों में आई कमी का मुद्दा भी उठाया जाएगा।

जानकारी है कि आज सुबह वित्त मंत्री हरपाल चीमा आयोग की टीम के सामने अपना पक्ष रखेंगे और विशेष पैकेज की मांग करेंगे। जानकारी यह भी है कि वित्त आयोग की टीम विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर सकती है। इससे पहले एक उच्च स्तरीय बैठक भी हुई थी जिसकी अध्यक्षता पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की थी। 15वें वित्त आयोग की टीम ने पंजाब को 25968 करोड़ रुपए का अनुदान दिया था।

Latest News