Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लुधियाना के गुरुद्वारा अलमगीर साहिब में एस के एम की हुई बैठक, 16 जत्थे बंदियों ने लिया हिस्सा

लुधियाना के गुरुद्वारा अलमगीर साहिब में आज एसकेएम द्वारा बैठक की गई जिसमें 16 जत्थे बंदियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान जहां उन्होंने तमाम मुद्दों पर बातचीत की तो वही मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एसकेएम द्वारा 32 जत्थे बंदियों के सहयोग से 19 तारीख को एमएलए वह एमपी के घर का घेराव किया जाएगा कहा कि इसका मुख्य कारण अभी तक सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा राशि जारी ना करना है

वही किसान नेता मनजीत सिंह राय ने कहा कि उनकी ओर से आज 16 जत्थे बंदियों के साथ मीटिंग की गई है जिसमें उन्होंने तमाम मुद्दों पर विचार चर्चा की है इसके अलावा उन्होंने कहा कि एचकेएम में दो फाड़ की सोशल मीडिया पर चर्चाएं चल रही हैं कहा कि ऐसा कुछ नहीं है जो किसान आंदोलन द्वारा हिसाब किताब में हेरफेर की बात कही जा रही है वह सभी के पास हिसाब मौजूद है इसके अलावा उन्होंने कहा कि हरमीत सिंह का दिया के पास ₹8000000 वह 1500000 रुपए एक और जो थे जथेबंदी के पास पड़े हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 19 तारीख को है बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजा राशि जारी न किए जाने के विरोध में विधायक व एमपी के घर का घेराव करेंगे कहा कि इसके बाद अगली रणनीति बनाई जाएगी ताकि और भी किसानों के मुद्दों पर लड़ा जा सके

Exit mobile version