Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विजिलेंस ने केमिस्ट से 15 हजार रुपये रिश्वत लेते SMO और BAMS डॉक्टर को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के दौरान लुधियाना जिले के साहनेवाल शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में तैनात एसएमओ डॉ. पूनम गोयल और बीएएमएस डॉ. गौरव जैन को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त दोनों डॉक्टरों को गुरु अर्जन देव नगर, साहनेवाल निवासी कुलविंदर सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि शिकायतकर्ता विजिलेंस ब्यूरो रेंज कार्यालय लुधियाना पहुंचा और अपना बयान दर्ज कराया और आरोप लगाया कि उक्त दोनों डॉक्टर उससे रिश्वत की मांग कर रहे हैं क्योंकि वह साहनेवाल में डब मेडिकल स्टोर नामक केमिस्ट की दुकान चला रहा है। उन्होंने आगे कहा कि डॉ. गौरव जैन 2 अन्य लोगों के साथ 26.10.2023 को उनकी केमिस्ट की दुकान पर जांच के लिए आए और वहां मौजूद उड़से भरार से कहा कि कुलविंदर सिंह (शिकायतकर्ता) के खिलाफ बिना लाइसेंस के दवाएं बेचने और अवैध पैथोलॉजिकल प्रयोगशाला चलाने का मामला दर्ज करें। अपनी दुकान छोड़ने से पहले डॉ. गौरव जैन ने अपने भाई को एसएमओ डॉ. पूनम गोयल से मिलने के लिए कहा।

शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि जब वह एसएमओ पूनम गोयल से मिला तो उन्होंने उसकी मेडिकल दुकान सील करने और उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की धमकी दी। उसके अनुरोध पर, उसने मामले को सुलझाने के लिए उसे डॉ. गौरव जैन से मिलने के लिए कहा। इसके बाद डॉ. गौरव जैन ने शिकायतकर्ता को बताया कि एसएमओ मैडम एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रही थी, लेकिन मिन्नत करने पर सौदा 20 हजार रुपये में हुआ। शिकायतकर्ता ने बताया कि डॉ. गौरव जैन ने उसी दिन उससे 5 हजार रुपये ले लिए थे और अब वह बाकी रकम देने की मांग कर रहा है. डॉ. गोरव जैन से फोन पर हुई बातचीत के दौरान शिकायतकर्ता ने बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली, जिसे सबूत के तौर पर उसने विजिलेंस को सौंप दिया।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसमें आरोपी डॉ. गौरव जैन को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 15000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को कल लुधियाना की स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।

 

Exit mobile version