Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’: बेटियों के विकास से समाज होगा मजबूत: डिप्टी कमिश्नर

चंडीगढ़: पंजाब सरकार के सामाजिक सुरक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत आज बेटियों की लोहड़ी मनाने के लिए जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि बेटे-बेटियों में कोई अंतर नहीं होना चाहिए क्योंकि बेटियां हर क्षेत्र में ऊंचाइयों तक पहुंचने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों के सर्वांगीण विकास से समाज को और मजबूती मिलेगी।

निकटवर्ती गांव दोलोवाल में आयोजित एक समारोह के दौरान उपायुक्त कोमल मित्तल और बड़ी संख्या में महिलाओं ने 121 नवजात बच्चियों के लिए पटाखे जलाकर पूरे उत्साह के साथ लोहड़ी मनाई। उपायुक्त ने 121 नवजात लड़कियों की माताओं को कंबल, लोहड़ी व अन्य पारंपरिक वस्तुएं देकर अपनी बेटियों के लिए लोहड़ी मनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

कोमल मित्तल ने कहा कि लड़कियां ही समाज को सही मायनों में आगे ले जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि लड़के-लड़कियों में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए, बल्कि हर साल लड़कियों के लिए भी लोहड़ी मनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद करना चाहिए तथा बेटियों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य उपलब्ध कराना हम सभी का प्राथमिक कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि आज के आयोजन का उद्देश्य बेटियों की प्रगति की कामना के साथ-साथ महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य, जीवन स्तर में आवश्यक सुधार तथा महिलाओं को स्वरोजगार एवं स्वयं सहायता समूहों के महत्व के बारे में जागरूक करना है। ताकि वांछित परिणाम और विकास प्राप्त किया जा सके।

उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, रोजगार विभाग द्वारा बालिकाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए, स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पाद प्रस्तुत किए गए तथा महिलाओं द्वारा पोषण अभियान, सखी वन आदि के स्टालों के माध्यम से जानकारी साझा की गई। स्टाफ सेंटर आदि। अधिग्रहण को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। उपायुक्त ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ लड़कियों द्वारा अनुष्ठान करवाकर लोहड़ी का त्यौहार मनाया।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली 10 बालिकाओं तथा 1 महिला उद्यमी को भी सम्मानित किया गया, जिनमें से 5 बालिकाएं शिक्षा के क्षेत्र से तथा 5 बालिकाएं खेल के क्षेत्र से थीं। इस शिविर में ढाई सौ से अधिक महिलाओं की जांच की गई तथा 400 लड़कियों और महिलाओं को नौकरी की पेशकश की गई।

जिला कार्यक्रम अधिकारी हरदीप कौर ने भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में विशेष जानकारी दी। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा लोहड़ी के गीत भी गाए गए तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सेल्फी कॉर्नर भी स्थापित किया गया।

Exit mobile version