Sonam Wangchuk : जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने खनौरी सीमा प्रदर्शन स्थल पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से भेंट की, जो किसानों की विभिन्न मांगों के समर्थन में एक महीने से अधिक समय से अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं। वांगचुक ने आंदोलन की अगुआई कर रहे दो किसान संगठनों के विभिन्न नेताओं की मौजूदगी में डल्लेवाल से मुलाकात की।
भेंट के बाद वांगचुक ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उनकी मुलाकात ‘‘मुख्य रूप से, लद्दाख के लोगों की ओर से शुभकामनाएं देने और समर्थन जताने देने के लिए थी।’’ उन्होंने कहा कि लंबे समय से अनशन कर रहे डल्लेवाल मुश्किल से बोल पा रहे थे और उनसे मिलने का उद्देशय़ कोई लंबी बातचीत नहीं बल्कि सिर्फ समर्थन देना था।
वांगचुक ने लोगों से किसानों के प्रति सहानुभूति रखने की अपील करते हुए कहा, ‘‘हम जो भोजन करते हैं, वह किसानों द्वारा पैदा किया जाता है।’’ डल्लेवाल की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का आज को 34 वां दिन है।