जालंधर : जालंधर के आबादपुरा में मंगलवार सुबह करीब 85 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला का उसके बेटों ने ही पीटकर कत्ल कर दिया। जिसकी सूचना के बाद इलाके के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक युवक को हिरासत में ले लिया है और जांच कर रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला रमेश रानी अपने तीन बेटों के साथ रहती थी। रमेश रानी के तीनों बेटे अभी तक कुंवारे है। इलाका निवासियों ने बताया कि 2 बेटे अक्सर अपनी माँ के साथ मारपीट किया करते थे। मोहल्ला निवासियों ने कहा कि कई बार इनको समझाया भी गया लेकिन इसके बावजूद भी वह अपनी माँ के साथ मारपीट करते थे। आज सुबह भी माँ के साथ मारपीट करने के बाद उसको रिक्शा पर नजदीकी अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जब मोहल्ला निवासियों ने महिला के सिर और हाथ पर चोटें देखी, उसमें से खून बह रहा था। जिसके बाद मोहल्ला निवासियों उन्होंने महिला के बेटे रमेश को पकड लिया। रमेश ने लोगों से यह कहा कि उसकी माँ सीढ़ियों से गिर गई। जिसके बाद उसे अस्पतला ले जाया गया।
वहीं मौके पर पहुंचे एसीपी ने कहा कि हमे सूचना मिली थी कि आबादपुरा की गली नं 5 में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो पता चला कि मृतक महिला का नाम रमेश रानी है। जिसके तीन बेटे है। जिसमे से 2 बेटो ने उसके साथ मारपीट की। जिस कारण उक्त महिला की मौत हो गई। पुलिस ने एक युवक राकेश उर्फ चुई को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।