खन्ना: पुलिस जिला खन्ना की एसएसपी डा. ज्योति यादव ने सोमवार को जिले भर के अधिकारियों की क्राइम मीटिंग की। इसमें नशा, क्र ाइम व करप्शन रोकने के लिए सख्त हिदायतें दी गईं। समूह अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। इस मीटिंग में जिले भर के डीएसपी, एसएचओज, चौकी प्रभारी. विंग इंचार्ज आजि स्टाफ मौजूद रहा। इस मीटिंग में नशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा अहम केसों को लेकर चर्चा की गई। पब्लिक शिकायतों का निपटारा जल्दी करने, पुलिस का पब्लिक के साथ व्यवहार सही रखने तथा पारदर्शिता पुलिसिंग को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए।