अबोहर: बीती रात अजीमगढ में युवक की बर्बतापूर्व हत्या के मामले में एसएसपी मनजीत सिहं के दिशा निर्देशों पर पुलिस टीमों ने मात्र 12 घंटों में ही हतयारोपियों पिता, उसके दो बेटों व एक अन्य को कापे सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। जिनको अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की जाएगी। हतया का कारण पुरानी रंजिश ही बताया जा रहा है।
आज एसएसपी द्वारा बुलाई प्रैस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी व एसपीडी मनजीत सिंह ने बताया कि कल रात करीब साढे 8 बजे अजीमगढ निवासी भजनलाल पुत्र गणपत राम के बेटे सुनील उर्फ भैया को कुछ लेागों ने गुरूद्वारा सिंह सभा अजीमगढ के निकट बुरी तरह से हमला कर कतल कर दिया, जिसके बाद डीएसपी अरूण मुंडल व अवतार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर हत्यारोपियों की धडपकड शुरू कर दी गई और पुलिस ने सिटी वन, सिटी टू, सीआइए फाजिल्का सीआईए स्टाफ अबोहर की टीमें बनाकर और टैक्रीकल व खुफिया सोर्र्सों की मदद से हत्या को अंजाम देने वाले अजीमगढ निवासी कृष्ण कुमार उर्फ निंहग पुत्र सोहन लाल, उसके बेअे राधे शाम उर्फ दीनू, रुपेन्द्र उर्फ मोटू तथा समीर टांक पुत्र सीता राम वासी अजीमगढ को गंगानगर से काबू कर लिया है। पुलिस को इनके पास से एक कापा भी बरामद हुआ है।