SSP Mukhwinder Bhular की टीम ने लूट की वारदात को 24 घंटे में सुलझाया, 2 स्नैचर चोरी की रकम सहित गिरफ्तार

जालंधर : एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर के दिशा-निर्देशों के अनुसार मनप्रीत सिंह ढिल्लों पुलिस कप्तान इन्वेस्टिगेशन और जगदीश राज सब डिविजनल पुलिस सब डिविजन फिल्लौर के नेतृत्व में इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह मुख्य पुलिस स्टेशन फिल्लौर की टीम ने टोल प्लाजा के मैनेजर से लूट की वारदात को सुलझाते हुए 2 अपराधियों को चोरी की रकम.

जालंधर : एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर के दिशा-निर्देशों के अनुसार मनप्रीत सिंह ढिल्लों पुलिस कप्तान इन्वेस्टिगेशन और जगदीश राज सब डिविजनल पुलिस सब डिविजन फिल्लौर के नेतृत्व में इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह मुख्य पुलिस स्टेशन फिल्लौर की टीम ने टोल प्लाजा के मैनेजर से लूट की वारदात को सुलझाते हुए 2 अपराधियों को चोरी की रकम सहित गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए राज्य उप पुलिस कप्तान जगदीश राज ने बताया कि 24 जुलाई को टोल प्लाजा लाधोवाल जिला लुधियाना के मैनेजर सुदाकर सिंह पुत्र तिलकदारी सिंह निवासी गांव लोधवा जमालपुर जिला मीरजापुर उत्तर प्रदेश ने बयान दर्ज कराया था कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट की है और धमकी देकर 23 लाख 50 हजार रुपये छीन लिए हैं।

मामला दर्ज करने के बाद इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह मुख्य अधिकारी फिल्लौर ने अपनी टीम के साथ एक विशेष अभियान के दौरान आरोपी मनप्रीत सल्लन पुत्र अमरजीत सिंह निवासी गांव मेहरामपुर बटौली थाना सदर बंगा जिला शहीद भगत सिंह नगर को गिरफ्तार किया। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल दातर और 1,05,000/- रुपए बरामद किए गए। एक अन्य आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ ​​विक्की पुत्र बलदेव सिंह, निवासी गांव लोहारां, थाना गुराया, जिला जालंधर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से किरपान और चोरी की गई रकम 95,000/- रुपये बरामद कर ली गई है। मामले में अब तक 5 आरोपियों को नामजद किया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं, जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जा रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News