विज्ञापन

SSP मुखविंदर भुल्लर की टीम ने चोरी किए LG कंपनी के 45 लाख के सामान सहित 2 आरोपी किए गिरफ्तार

जालंधर : जालंधर देहात पुलिस ने 4 सितंबर की रात को करतारपुर में किशनगढ़ रोड पर दीपक कुमार के गोदाम पर हुई चोरी मामले में बड़ी सफलता हासिल हुई है। दीपक कुमार के गोदाम पर मुंह बांध कर आए 8-10 लोगों ने श्रमिकों को बंधक बनाया और फिर एलजी कंपनी का करीब 45 लाख रुपए.

- विज्ञापन -

जालंधर : जालंधर देहात पुलिस ने 4 सितंबर की रात को करतारपुर में किशनगढ़ रोड पर दीपक कुमार के गोदाम पर हुई चोरी मामले में बड़ी सफलता हासिल हुई है। दीपक कुमार के गोदाम पर मुंह बांध कर आए 8-10 लोगों ने श्रमिकों को बंधक बनाया और फिर एलजी कंपनी का करीब 45 लाख रुपए कीमत का सामान लेकर भाग गए। जिसके संबंध में दीपक कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करतारपुर से लगभग 150 किलोमीटर दूर जिला तरनतारन के शरत पट्टी के आसपास के गांवों में शातिर चोरों का पता लगाते समय गुरमेज सिंह उर्फ ​​गोरा उम्र 35 वर्ष और मेजर सिंह उम्र लगभग 52 वर्ष को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी का सारा माल बरामद किया। बरामद सामान में 1 एलईडी 70 इंच, 2 एलईडी 65 इंच, 1 एलईडी 55 इंच, 17 एलईडी कुल 43 इंच, 1 रेफ्रिजरेटर, 2 आरओ प्यूरिफाई, 2 वॉशिंग मशीन, 1 बर्तन धोने वाली मशीन, 4 गीजर ओरिएंट (डमी), 1 एसी विंडो वोल्टेज, 1 एसी वोल्टास स्प्लिट आउटडोर, 11 एसीएलजी स्प्लिट इंडोर, 7 एसीएलजी स्प्लिट आउटडोर, 31 कॉपर पाइप रोल टुकड़ा और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।

Latest News