Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

SSP Mukhwinder Singh Bhullar की टीम ने भारी मात्रा में अफीम सहित 4 नशा तस्करों को किया काबू

जालंधर (पंकज) : जालंधर पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत 4 नशा तस्करों को काबू किया गया है। एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि फिलौर के इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह की टीम ने गोराया में 4 नशा तस्करों को काबू करके 63 किलोग्राम अफीम बरामद की है। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से 2 ट्रक और 1 ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की है। पकडे गए व्यक्तियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी, जरनैल सिंह, हरमोहन सिंह उर्फ मोहन और जगजीत सिंह उर्फ जीता के रूप में हुई हैं।

आगे जानकरी देते हुए एसएसपी भुल्लर ने बताया कि थाना गोराया के प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह को सूचना मिली थी कि चारों आरोपी मनीपुर से ट्रकों में चाय पत्ती की आड़ में अफीम लेकर आ रहे है। पुलिस इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने एसआई गुरमीत राम, एसआई जगदीश राज और एसआई निशान सिंह को साथ लेकर कमालपुर गेट जीटी रोड गोराया के पास नाकेबंदी के दौरान ट्रक में सवार गुरप्रीत सिंह और जरनैल सिंह के कब्जे से 10 किलो अफीम और दूसरे ट्रक में सवार हरमोहन सिंह से 20 किलो अफीम बरामद हुई।

Exit mobile version