Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सुरक्षा के लिए SSP Sandeep Garg ने 28 पीसीआर दलों को दी हरी झंडी

मोहाली जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैफिक की समस्या के समाधान व हादसों से निजात दिलाने के लिए जिले के शहरी क्षेत्र में 18 पीसीआर दलों व ग्रामीण क्षेत्र में 10 पीसीआर दलों ने कुल 28 पीसीआर पार्टी 41 बीट में स्थपित कर डॉ. संदीप गर्ग, आईपीएस, वरिष्ठ पुलिस कप्तान, जिला एसएएस नगर की ओर से हरी झंडी दी गई। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस कप्तान डॉ. संदीप गर्ग ने कहा कि स्थापित 41 बीटा नरेंद्र चौधरी उप कप्तान पुलिस विशेष शाखा एस.ए.एस. 24 घंटे शहर के नेतृत्व में काम करेंगे और अगर मोहाली में कहीं भी किसी घटना को लेकर डायल 112 से कॉल आती है तो ये पीसीआर पार्टियां कम से कम समय में घटना स्थल पर पहुंचेंगी और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगी। उन्होंने कहा कि ये पीसीआर पार्टियां शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी तरह की झपटमारी की घटनाओं पर काबू पाने में मददगार साबित होंगी. रात में बच्चियों को सुरक्षित घर पहुंचना, वरिष्ठ नागरिकों की सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करना और बैंक, एटीएम, स्कूलों, पार्कों और सभी सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों की सुरक्षा और उन्हें होने वाली परेशानी को दूर करने में भी मदद करेगा।

 

Exit mobile version