चंडीगढ़: संदीप कुमार गर्ग, आईपीएस, वरिष्ठ पुलिस कप्तान जिला एसएएस नगर ने प्रेस को बताया कि मोहाली पुलिस द्वारा शरारती तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान अमनदीप सिंह बराड़, पुलिस कप्तान (जांच), एस.एएस नगर और एस. गुरशेर सिंह, पुलिस उप कप्तान (जांच), एसएएस नगर, आईएनएस के नेतृत्व में शिव कुमार प्रभारी सीआईए स्टाफ मोहाली की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की कार बरामद करने में अहम कामयाबी हासिल की है। गर्ग ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 23-12-2022 को कार ईऑन कलर सफेद नंबर पी.बी. -65- ए.बी. -7628 मालिक गौरव शर्मा पुत्र जवारी लाल निवासी मकान नंबर एचई-346 फेज-7 मोहाली समय रात करीब 10 बजे अपने घर मोहाली आ रहा था, जिसने शराब पी रखी थी।
गौरव शर्मा जब मेन रोड, सेक्टर 34, चंडीगढ़ के चौराहे पर पहुंचे, तो वह गाड़ी चलाने की हालत में नहीं थे। तब उसने चौक के एक तरफ अपना वाहन खड़ा कर चौक में पहले से ही नशे की हालत में खड़े 02 व्यक्तियों को घर ले जाने को कहा और बदले में रुपये देने की बात कही. इन दोनों व्यक्तियों ने उसकी बात मान ली और जब वह वाई.पी.एस. चौक के पास पहुंचे तो उक्त दो व्यक्ति बेईमान हो गए। उन्होंने गौरव शर्मा को कार से नीचे फेंक दिया और उनकी कार ले गए। जिसपर मुकदमा नंबर 186 दिनांक 26-12-2022 ई. 379-बी, 34 भाद थाना फेज-8, मोहाली बरखिलाफ दर्ज कर जांच की गयी। जांच के दौरान उत्तराखण्ड के हरिद्वार निवासी राजिंदर प्रकाश के पुत्र संदीप कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से सफेद रंग की कार बरामद की गई तथा उसका साथी दिनेश कुमार की तलाश की जा रही है।