Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘ऑपरेशन ईगल’ के तहत IG Chhina और SSP संगरूर Surinder Lamba ने की विशेष चेकिंग

संगरूर: पंजाब के मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों पर पुलिस के आला अधिकारियो द्वारा ‘ऑपरेशन ईगल’ चलाया जा रहा है। इसी के तहत SSP संगरूर Surinder Lamba ने शहर के विभिन स्थानों की विशेष चेकिंग की. इस दौरान SSP लाम्बा ने पुलिस नाकों पर पहुँच कर जायजा लिया। सुरेन्द्र लांबा ने और जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक ‘ऑपरेशन ईगल’ के तहत बस स्टैंड संगरूर, धुरी, सुनाम, दिरबा, लेहरा, मुनक, भवानीगढ़ और रेलवे स्टेशन सुनाम, लेहरा, संगरूर और धुरी की तलाशी और नाकेबंदी की गई। शहर धुरी और संगरूर में ऑपरेशन ईगल का नेतृत्व मुखविंदर सिंह छीना आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक, पटियाला रेंज की तरफ से की गई। इसके अलावा सुनाम, लेहरा, डिरबा, भवानीगढ़, मुनक में डिप्टी कैप्टन पुलिस सब डिवीजन के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की गई।

 

 

 

 

Exit mobile version