Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जोधपुर में बनेगा 65 लाख रुपए की लागत वाला स्टेडियम: Meet Hayer

बरनाला: पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज यहां बताया कि बरनाला हलके गांव जोधपुर में 65 लाख रुपए की लागत के साथ खेल स्टेडियम बनाया जायेगा। इस स्टेडियम की खेल विभाग ने सैद्धांतिक परवानगी दे दी है जिसके बाद इस को बनाने के लिए टैंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। उप हेयर ने बताया कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से खेल विभाग को सूबे में खेल समर्थकी साजगार और खिलाड़ियों के लिए उपयुक्त माहौल सृजन करने के लिए दिए जा रहे निर्देशों के अंतर्गत नयी खेल नीति बनाई गई है।

जमीनी स्तर पर गांवों में से प्रतिभा की शनाखत करके उनको आगे मौके देने के लिए खेल नरसरियां और खेल स्टेडियम भी बनाऐ जा रहे हैं। खेल मंत्री मीत हेयर जो बरनाला हलके से विधायक भी हैं, ने बताया कि जोधपुर में मलटीपरपज खेल स्टेडियम बनेगा जिस के साथ यहां के नौजवानों को अपने गांव में ही खेल की सुविधा मिलेगी। उन्होने कहा कि सेहतमंद समाज की सृजन करना के लिए नौजवानों की ऊर्जा खेल वाले तरफ लगाने के लिए सरकार निरंतर य} कर रही है।

Exit mobile version