Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

संजय सिंह शराब घोटाले में सहानुभूति का खेल खेलना बंद करें : तरुण चुघ

चंडीगढ़/अमृतसर: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह पर अपनी पार्टी के लिए राजनीतिक सहानुभूति हासिल करने के लिए अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि संजय सिंह दिल्ली शराब घोटाले में जमानत पर आए हैं, उन्हें बरी नहीं किया गया है। चुघ ने कहा कि शराब नीति घोटाले में आप सरकार का भ्रष्टाचार देश में उजागर हो गया है, जिसकी जड़ें दिल्ली और पंजाब, तेलंगाना तथा अन्य राज्यों में हैं। चुघ ने कहा कि भ्रष्टाचार ही नहीं, अन्य मोर्चों पर आप सरकार की निराशाजनक विफलता का जनता को भली-भांति पता चल चुका है। पंजाब और दिल्ली में क्लीनिक और स्कूलों पर आप का सारा प्रचार तंत्र मतदाताओं को मूर्ख बनाने के लिए एक दिखावा मात्र है। चुघ ने कहा कि क्लीनिकों की बात करने वाली सरकार ने सार्वजनिक स्वास्थ्य की कीमत पर शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के लिए शराब नीति तैयार की। पंजाब में इसका परिणाम संगरूर में हुई जहरीली शराब त्रासदी में स्पष्ट रूप से दिखा। चुघ ने कहा कि संजय सिंह को स्वतंत्रता आंदोलन या किसी जनशिकायत के लिए जेल नहीं भेजा गया है। आप घोटाले, विश्वासघात और रिश्वतखोरी के कारण जेल में हैं। दुर्भाग्य से अरविंद केजरीवाल की तस्वीर बीआर अंबेडकर और भगत सिंह के समानांतर रखकर प्रैस कान्फ्रैंस की जा रही है। इस कृत्य से इन दोनों शख्सियतों का अपमान हो रहा है।

Exit mobile version