Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर ली 11 साल के मासूम की जान, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम

जगराओं: हसनपुर गांव में आवारा कुत्तों ने एक और मासूम बच्चे को काट लिया। खेतों में रहने वाले एक परिवार के 11 वर्षीय लड़के हरसुखप्रीत सिंह को कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला। लुधियाना के हसनपुर गांव में पांचवीं कक्षा के छात्र हरसुखप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई। पहले भी बुजुर्ग लोग आवारा कुत्तों के शिकार होते थे। लेकिन अब वे मासूम बच्चों पर जानलेवा हमले कर रहे हैं। गांव में एक और मासूम की आवारा कुत्तों के काटने से मौत हो गई। इससे पहले एक प्रवासी परिवार के बच्चे की भी कुत्तों के हमले में मौत हो गई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से नाराज ग्रामीणों ने लुधियाना-फिरोजपुर मुख्य मार्ग पर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया।

Exit mobile version