Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कब्जे हटाने को लेकर रेहड़ी वालों ने जालंधर ज्वाइंट कमिश्नर Sandeep Sharma को सौंपा ज्ञापन

जालंधर (पंकज) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बीते कुछ दिन पहले शहर के चार जॉन घोषित किए थे, जिसके बाद वहां से कब्जे हटाने के लिए एक मुहीम शुरू की जाएगी। जिसके तहत दुकानदार या रेहड़ी वालों को पहले नोटिस उसके बाद मामला दर्ज करने की कारवाई शुरू की गई है। जिस दौरान भारी मात्रा में जहां नोटिस दिए गए हैं वहीं कुछ मामले भी दर्ज किए गए हैं। इस मामले को लेकर आज रेहड़ी वाले सभी लोग बलवंत पाल की अध्यक्षता में पुलिस कमिश्नर के दरबार पहुंचे। जहां उन्होंने जॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा से मुलाकात की और कहा कि जिस तरह से पुलिस कम कर रही है वह काबिले तारीफ है लेकिन इन रेहड़ी वालों का तो रोजगार ही खत्म हो चुका है। इनका कमाई का साधन या घर चलाने का साधन सिर्फ यही था जोकि अब बिल्कुल ही खत्म हो चुका है। बलवंत ने यह भी कहा कि इस समस्या को लेकर वीरवार को एक विशेष मीटिंग रखी गई है जिसमें जालंधर पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ डिप्टी कमिश्नर नगर निगम कमिश्नर और अन्य अधिकारी वहां मौजूद रहेंगे। वहीं दूसरी और ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि दुकानदारों की ओर से एक ज्ञापन दिया गया है। इसको देखते हुए इस मामले में डिप्टी कमिश्नर और नगर निगम कमिश्नर के साथ मिलकर समस्या का हल निकला जाएगा।

Exit mobile version