Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Ajnala के एक स्कूल में करंट लगने से छात्र की मौत

अमृतसर : अजनाला के वार्ड नंबर 7 आदर्श नगर स्थित बाबा बुड्ढा पब्लिक हाई स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र की करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक अजनाला के बाबा बुड्ढा पब्लिक हाई स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला अर्जन साबरी नाम का छात्र स्कूल जाने के बाद जब स्कूल के अंदर अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था तो अचानक बिजली की तारों की चपेट में आ गया। जिसके बाद जब उसे सरकारी अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मौके पर मृतक छात्र के माता-पिता ने स्कूल स्टाफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि करंट लगने के बाद स्कूल स्टाफ ने उसे काफी देर तक स्कूल में ही रखा, जिससे उसकी मौत हो गई। यदि स्कूल स्टाफ समय रहते बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले जाता तो शायद बच्चा बच जाता। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल आरती ने बताया कि स्कूल में ब्रेक टाइम का समय था, इसी दौरान जब छात्र ने पंखे की साइड घुमाई तो उसे करंट लग गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। थाना अजनाला के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर मुख्तियार सिंह ने बताया कि पुलिस छात्र के शव को कब्जे में लेकर गहन जांच कर रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version