चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा के निधन के बाद पंजाब की राजनीति में शोक की लहर छा गई है। उनके निधन पर अब अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा अथक पंथक योद्धा और अकाली दल के जत्थेदार रणजीत सिंह जी ब्रह्मपुरा का जाना पंथ, पंजाब और शिरोमणि अकाली दल के लिए एक बड़ी क्षति है। इस झटके ने जो दर्द पैदा किया है उसे भरना मुश्किल होगा। जत्थेदार साहब जीवन भर राजनीति में पंथिक मूल्यों के अडिग प्रतीक बने रहे और इनकी रक्षा के लिए उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया। मैं उनकी आत्मा की शांति और परिवार को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
Passing away of tireless Panthic warrior and Akali stalwart Jathedar Ranjit Singh Ji Brahmpura is a massive loss to Panth, Punjab and to Shiromani Akali Dal. This blow has created a void that would be hard to fill. pic.twitter.com/KdfjaNoagh
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) December 13, 2022
बिक्रम मजीठिया ने भी किया ट्वीट
रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा के निधन पर बिक्रम मजीठिया ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा जत्थेदार रंजीत एस. ब्रह्मपुरा जी के निधन से अकाली दल को भारी क्षति हुई है। जत्थेदार साब निरंतर शक्ति और प्रेरणा के स्रोत थे। उनकी कमी खलेगी। मैं इस दुखद अवसर पर रविंदर एस. ब्रह्मपुरा और पूरे परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
SAD has suffered a huge loss in the passing away of Jathedar Ranjit S. Brahmpura Ji. Jathedar Saab was a source of constant strength & inspiration. His absence will be sorely felt. I extend my deep condolences to Ravinder S. Brahmpura & the entire family on this tragic occasion. pic.twitter.com/4FnXpL8eEB
— Bikram Singh Majithia (@bsmajithia) December 13, 2022
हरसिमरत कौर बादल ने भी किया ट्वीट
हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट कर लिखा संरक्षक जत्थेदार रणजीत सिंह जी ब्रह्मपुरा के निधन पर गहरा दुख है। अनुभवी अकाली नेता को पंथ और पार्टी के लिए उनकी सेवा के लिए याद किया जाएगा। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।
Deeply grieved at the passing away of @Akali_Dal_ patron Jathedar Ranjit Singh Ji Brahmpura. The veteran Akali leader will be remembered for his service to the cause of the Panth & the Party. My condolences to the bereaved family. pic.twitter.com/qhN3qoH15k
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) December 13, 2022
बता दें कि रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा ने आज चंडीगढ़ के पीजीआई में अंतिम सांस लिए। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। कल दोपहर गांव ब्रह्मपुरा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।