Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Sukhdev Dhindsa द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं की राय लेने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन

चंडीगढ़ : सुखदेव सिंह ढींढसा के नेतृत्व में बीते शनिवार शिरोमणि अकाली दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नेताओं की एक अहम बैठक हुई। जिसमें पार्टी अध्यक्ष सुखदेव सिंह ढींढसा को पूरा अधिकार दिया गया कि वह एक कमेटी बनाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करें और मौजूदा राजनीतिक हालात को ध्यान में रखते हुए पार्टी की अगली रणनीति तैयार करने के लिए उनकी राय लें। जिसके बाद आज इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

कमेटी में पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जस्टिस निर्मल सिंह (सेवानिवृत्त) को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही सीनियर उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह औलख, महासचिव मनजीत सिंह दसूहा, महासचिव सुखवंत सिंह सराओ और कार्यकारी सदस्य (एसजीपीसी) जसवन्त सिंह पधाइन का नाम शामिल है।

सुखदेव सिंह ढींडसा ने कहा कि कमेटी पंजाब के हर जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेगी और 15 दिनों के भीतर उन्हें रिपोर्ट सौंपेगी। जिसके बाद वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाकर इस रिपोर्ट पर फैसला लिया जाएगा और अगली रणनीति बनाई जाएगी।

Exit mobile version