चंडीगढ़ : कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से आज भी राहत नहीं मिली। मामले की अगली सुनवाई 17 नवंबर को होगी। आज की सुनवाई के दौरान एडवोकेट जनरल पंजाब और सुखपाल खैरा के वकील में लंबी बहस चली।
सुखपाल खैरा के वकील ने बताया की जिन अकाउंट्स का हवाला देकर उसे ड्रग मनी बताया जा रहा है वह उसके पीए का है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो करोड़ो रूपए है वह 15 साल से उनकी खेती की आमदनी है जिसे हर साल 26 लाख रुपए उन्हें मिलता है। एक खाता है जिसमें उन्हें पंजाब की तरफ से सैलरी दी जाती है एक खाता उनके पीए का है जो नंबर की बात की जा रही है कि बाहर बातचीत की गई है वह भी उनके पीए का नंबर है।
हाई कोर्ट ने कहा कि वह सिनॉप्सिस तैयार करें और खैरा के वकील को वीरवार सुबह तक सौंप दें। इसके अगले दिन शुक्रवार को खैरा के वकील चौधरी अपना काउंटर देंगे।
We are now on WhatsApp. Click to Join