विज्ञापन

सुल्तानविंड थाना पुलिस ने NRI के घर लूटपाट करने वालों को गिरफ्तार किया

अमृतसर : आए दिन पंजाब में चोरी की वारदात की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। लोगों के घरों में दिनदहारे चोरी हो रही है। ऐसी ही एक घटना पंजाब के अमृतसर जिले से सामने आई है। बता दें कि घर में ताला लगाकर परिवार के साथ अमेरिका गए उसके घर में चोरों ने धुसकर.

- विज्ञापन -

अमृतसर : आए दिन पंजाब में चोरी की वारदात की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। लोगों के घरों में दिनदहारे चोरी हो रही है। ऐसी ही एक घटना पंजाब के अमृतसर जिले से सामने आई है। बता दें कि घर में ताला लगाकर परिवार के साथ अमेरिका गए उसके घर में चोरों ने धुसकर तोड़-फोड़ कर घर का सारा समान इधर-उधर बिखरा दिया। घर से कई समान भी चुरा कर ले गए, जिसमे एल.ई.डी., एक्टिवा स्कूटी, माइक्रोवेव, गैस सिलेंडर। उपरोक्त मामला एएसआई दिलबाग सिंह निवासी वीपीओ कोट करोड़ कल्हान, थाना तलवंडी भाई, जिला फिरोजपुर ने सुखजीत सिंह के बयान पर दर्ज किया गया। मामला दर्ज कर जांच की गई। जांच के दौरान मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड में लिया गया तथा उपरोक्त माल को भी जब्त किया गया। गिरफ्तार हुए आरोपी पहचान 1. ईस्ट मोहन नगर, अमृतसर निवासी राज कुमार उर्फ ​​टमाटर पुत्र राम कुमार (20), पुलिस थाना बी डिवीजन अमृतसर है। 2. गांव सुल्तानविंड, अमृतसर निवासी, पट्टी मंसूर (23) है। 3. संत विहार जी.टी रोड अमृतसर निवासी, केशव शर्मा पुत्र हरीश शर्मा (27) है।

बयान किया गया दर्ज

उपरोक्त मामला एएसआई दिलबाग सिंह निवासी वीपीओ कोट करोड़ कल्हान, थाना तलवंडी भाई, जिला फिरोजपुर ने सुखजीत सिंह के बयान पर दर्ज किया गया। बयान में कहा गया कि मेरी छोटी बहन गुरजीत कौर पत्नी कवर अमरिंदरदीप सिंह, सुल्तानविंड लिंक रोड, अमृतसर अपने परिवार के साथ रहती थी। मेरी बहन गुरजीत कौर और बहनोई अमरिंदरदीप सिंह अपने परिवार के साथ 28.05.2024 को अमेरिका गए थे और घर को ताला लगाकर गए थे। दिनांक 20.01.2025 को जब मैं करीब 11:00/11:30 बजे अपनी बहन गुरजीत कौर के घर मिलने आया तो देखा कि मेरी बहन गुरजीत कौर के घर का मेन गेट खुला था। जब मैं अंदर गया तो देखा कि घर का सारा फर्नीचर बिखरा पड़ा था, लकड़ी की खिड़कियां टूटी हुई थीं और बहुत कुछ तोड़-फोड़ किया गया था। मेरे द्वारा निरीक्षण करने पर पाया गया कि लॉबी में लगी एल.ई.डी. जो कि लगभग 60 इंच की थी, वहां पर नहीं थी, तथा पोर्च में लाल रंग की एक्टिवा नम्बर PB02-BG-3476 भी नहीं थी, तथा रसोई में माइक्रोवेव जो कि व्हर्लपूल कम्पनी का था, तथा 02 सिलेण्डर भारतीय कम्पनी के थे, जिसके आधार पर उपरोक्त मामला दर्ज कर जांच की गई। जांच के दौरान मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड लिया गया तथा उपरोक्त माल को जब्त किया गया।

Latest News