Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सुनाम ने हासिल किया एक और मील का पत्थर; सभी सरकारी हाई स्कूल एक्सआर लैब्स से सुसज्जित

चंडीगढ़/सुनाम उधम सिंह वाला: पंजाब स्कूली शिक्षा में एक और मील का पत्थर हासिल करते हुए, सुनाम विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी हाई स्कूलों को एक्सआर लैब्स से सुसज्जित किया गया है। पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने शनिवार को सभी सरकारी उच्च विद्यालयों में 4डी सुविधा के साथ एक्सआर लैब्स की महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत की।

इसके साथ ही सुनाम न केवल पंजाब बल्कि देश का पहला विधानसभा क्षेत्र बन गया है, जहां के सभी हाई स्कूल इस अत्याधुनिक सुविधा से लैस हैं।

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) सुनाम में आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान अमन अरोड़ा ने कहा कि यह एक्सटेंडेड रियल्टी (एक्सआर) लैब्स प्रोजेक्ट जर्मन आधारित कंपनी मिरेकल.आईओ के सहयोग से शुरू किया गया है, जिससे हमारे छात्र अपनी रचनात्मक और गुणात्मक सोच को निखारकर भविष्य में बड़ी प्रगति करें। उन्होंने कहा कि ये प्रयोगशालाएं विज्ञान जैसे विषयों को और अधिक रोचक बनाने में लाभदायक साबित होंगी, जिससे छात्र कक्षा में बैठकर 4डी में स्क्रीन पर विषय वस्तु के हर पहलू को समझ और विश्लेषण कर सकेंगे और सीमित समय में व्यावहारिक रूप से सीख सकेंगे। उन्होंने कहा कि नेक्सजेन और इंडियन बैंक के सहयोग से यह महत्वपूर्ण परियोजना पूरी हुई है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लगभग 4 महीने पहले सुनाम विधानसभा क्षेत्र के सभी 18 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को भी अत्याधुनिक रोबोटिक लैब से लैस किया गया था, जिसके अच्छे परिणाम सामने आने लगे हैं।

छात्रों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में पंजाब सरकार ने राज्य में शिक्षा के स्तर को और ऊपर उठाने के उद्देश्य से 1600 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा जसलीन कौर ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह पिछले 4 माह से रोबोटिक लैब के माध्यम से पढ़ाई कर रही हैं और लगातार देश के अन्य राज्यों के विद्यार्थियों से चर्चा कर बौद्धिक विचारों का विकास कर रही हैं. कैबिनेट मंत्री ने बच्ची की सराहना करते हुए कहा कि हर बच्चे में कुछ न कुछ अनोखा गुण होता है जिसे निखारने की जरूरत है और उनकी सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हाईटेक तकनीक के इस्तेमाल से छात्रों का आत्मविश्वास मजबूत होगा और वे अपने हुनर को पूरी दुनिया के सामने पेश कर सकेंगे.

मिरेकल.आईओ की वेंचर बिल्डर सुश्री कृष्णा टोपरानी ने शिक्षकों और छात्रों को इस तकनीक के बारे में तकनीकी प्रशिक्षण दिया, जबकि इंडियन बैंक के महाप्रबंधक विजय सारंगी और प्रबंधक संजय कुमार ने पंजाब सरकार और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को धन्यवाद दिया। स्कूल प्रिंसिपल नीलम रानी ने धन्यवाद प्रस्ताव साझा किया। इस मौके पर नेक्सजेन के सीईओ अमित सिंगला, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश जुनेजा भी मौजूद रहे।

Exit mobile version