कपूरथला: पवित्र नगरी सुल्तानपुर लोधी में सरबंसदानी साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में स्थानीय मुहल्ला सिखां स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबंधक कमेटी तथा समूह क्षेत्र निवासियों के सहयोग के साथ विशाल आलौकिक नगर कीर्तन पूरे खालसाई जाहो-जलाल व अत्यंत श्रद्धा एवं उत्साह के साथ सजाया गया। पावन श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की हजूरी और पांच प्यारों की अध्यक्षता में सजाए गए इस नगर कीर्तन का शुभारंभ मोहल्ला सिखा से हुआ।
इस नगर कीर्तन का शुभारंभ मोहल्ला सिखा के गुरुद्वारा सिंह सभा साहिब से हुआ और फिर पुरानी दाना मंडी, रेलवे रोड़, सदर बजार, चौंक चेलिया, थाना रोड़, आर्या समाज चौंक, मोहल्ला अरोड़ा रास्ता इत्यादि शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए व विभिन्न गुरुधामों के दर्शन करते हुए मुहल्ला सिखां में गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंच कर संपन्न हुआ। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के हल्का प्रभारी सज्जन सिंह चीमा भी साथियों समेत नगर कीर्तन में शामिल हुए। उन्होंने समूह संगत को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव की शुभकामनाएं दी। नगर कीर्तन में अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने अपनी स्कूल ड्रैस में हिस्सा लेकर ढोल, बैंड बाजे से करतब दिखाए। नगर कीर्तन के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सुंदर फूलों से सुसज्जित पालकी साहिब में विराजमान किया गया था।
नगर कीर्तन में शामिल हुई संगत के लिए अनेकों स्थानों पर विभिन्न प्रकार के लंगर लगाए गए। मीरी पीरी गतका अखाड़ा ने नगर कीर्तन के दौरान प्राचीन युद्ध कला के ख़ूब जौहर दिखाए। प्रधान गुरमिंदर पाल सिंह कंडा ने समूह संगत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सभी समागम क्षेत्रवासियों के सहयोग से किए जा रहे हैं।