Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन के लिए शुरू हुआ सर्वे , 343 गांवों की ली जाएगी भूमि

अमृतसर: दिल्ली-अमृतसर के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन के लिए जमीन सर्वेक्षण का काम युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों से संपर्क किया जा रहा है। इस संबंध में कई टीमें पहुंच चुकी हैं। अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला ने भी हाल ही में इस परियोजना के बारे में ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि इस योजना पर बड़े पैमाने पर काम चल रहा है।

बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए हरियाणा और पंजाब के 343 गांवों से भूमि अधिग्रहित की जाएगी। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पूरी होने के बाद दिल्ली-अमृतसर के बीच बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी। केंद्र सरकार 10 रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बना रही है। उनकी व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। अब दिल्ली-अमृतसर रोड पर सर्वे शुरू हो गया है और भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों से बातचीत भी शुरू हो गई है।

दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन मार्ग की कुल लंबाई 465 किलोमीटर होगी। बुलेट ट्रेन दिल्ली से बहादुरगढ़, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरु क्षेत्र, अंबाला, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर होते हुए अमृतसर पहुंचेगी। दिल्ली और अमृतसर के बीच चलने वाली यह बुलेट ट्रेन चंडीगढ़ समेत कुल 15 स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन की अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। ट्रेन की अधिकतम गति 320 किलोमीटर/घंटा (दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन) होगी जबकि औसत गति 250 किलोमीटर/घंटा होगी। यह ट्रेन एक बार में लगभग 750 यात्रियों को ले जा सकेगी।

Exit mobile version