Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमृतसर में कोरोना के संदिग्ध मरीज होने की आशंका, विदेश से आई महिला अस्पताल में भर्ती

अमृतसर: देश के कई हिस्सों में इस मौसम में कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है। ऐसे में अमृतसर भी कोरोना के संदिग्ध मरीज होने की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी मिली है कि लंदन में रहने वाली 60 साल की एक महिला को सांस की समस्या के चलते इलाज के लिए अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और जांच के दौरान कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है।

महिला एक शादी में शामिल होने के लिए भारत आई थी और अमृतसर के एक निजी होटल में ठहरी थी। सूत्रों से मिली अधिक जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले लंदन से आई महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उसे बुखार भी था।

जब महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,तो एक्स-रे कराया गया, जिसमें निमोनिया और अन्य वायरस के लक्षण दिखे। इसके बाद महिला का निजी लैब से आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मामला पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी मामले की पुष्टि नहीं कर रहा है। गौरतलब है कि दो दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी।

जिसके बाद पहला पॉजिटिव केस आया है। विभाग ने साफ कर दिया था कि जो केस पॉजिटिव आएगा, उसकी जांच सरकारी मेडिकल कॉलेज की लैब या सरकारी लैब में कराई जाएगी। लेकिन विदेश से आई महिला का टेस्ट एक निजी लैब में कराया गया है।

Exit mobile version