विज्ञापन

T-20 League: छत्तीसगढ़ अंडर-19 टीम चंडीगढ़ के साथ खेलेगी पांच मैचों की श्रृंख्ला

चंडीगढ़: अपने दो सप्ताह के दौरे पर चंडीगढ़ आई अंडर 19 छत्तीसगढ़ की टीम पांच एक दिवसीय मैचों की श्रृंख्ला में चंडीगढ़ के साथ मैच खेलेगी। पहले तीन मैच जीएमएसएसएस सेक्टर 26 में खेले जायेंगें जबकि शेष दो मैच सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगें। यह मैच सितंबर 5, 7, 9, 11 और.

चंडीगढ़: अपने दो सप्ताह के दौरे पर चंडीगढ़ आई अंडर 19 छत्तीसगढ़ की टीम पांच एक दिवसीय मैचों की श्रृंख्ला में चंडीगढ़ के साथ मैच खेलेगी। पहले तीन मैच जीएमएसएसएस सेक्टर 26 में खेले जायेंगें जबकि शेष दो मैच सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगें। यह मैच सितंबर 5, 7, 9, 11 और 13 को खेले जायेेंगें। वहीं दूसरी मंगलवार से ही सेक्टर 36 स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल में यूटीसीए द्वारा वूमैन्स डोमेस्टिक टी 20 टूर्नामेंट का आगाज होगा जिसमें सभी फारमेट्स की लड़कियों की टीमों को मिलाकर – रॉक जोन, रोज जोन, लैजर जोन और प्लाजा टीमों के रुप में मैदान पर उतारा है। प्रत्येक दिन दो मैच आयोजित होगें जबकि टूर्नामेंट 7 सितंबर को सम्पन्न होगा।

Latest News