Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सर्दियों में अपने दुधारू पशुओं का रखें विशेष ख्याल, कम हो सकता है दूध का उत्पादन

लुधियाना : पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इन दिनों में अक्सर दुधारू पशुओं का दूध निकालना कम हो जाता है। यह न सिर्फ डेयरी मवेशियों के लिए बल्कि सुअर पालन फार्म संचालकों के लिए भी चिंता का विषय है क्योंकि जब तापमान चार डिग्री के करीब पहुंचता है तो इसका सीधा असर जानवरों पर पड़ने लगता है। जिससे पशुओं को कई तरह की बीमारियाँ होने का खतरा रहता है और साथ ही दूध देने की क्षमता कम होने के साथ-साथ छाती में संक्रमण जैसी बीमारियाँ भी होती हैं, जिससे न केवल उनकी दूध देने की क्षमता कम हो जाती है बल्कि उनका शारीरिक विकास भी कम हो जाता है। यदि समय पर ध्यान न दिया जाए तो पशु की मृत्यु तक हो जाती है। ऐसे में जानवरों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है।

गुरु अंगद देव वेटरनरी साइंस एनिमल यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ डॉ. कुलविंदर सिंह ने कहा कि पशुओं को ठंड से बचाने के लिए शेड बनाते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग ऊपर की ओर मुंह करके घर बनाते हैं, उसी तरह जब भी मवेशियों या अन्य जानवरों के लिए शेड बनाना हो तो उसका मुंह पूर्व से पश्चिम की ओर होना चाहिए। ताकि उत्तर से चलने वाली शीत लहर से बचाव हो सके और साथ ही पशुओं को आवश्यकतानुसार धूप मिल सके।

उन्होंने कहा कि किसान शेड की छत पर बबल शीट का उपयोग कर सकते हैं, जो बाजार में आसानी से उपलब्ध है, इसके अलावा शेड के चारों ओर कवर लगाए जाने चाहिए, चाहे वह शीट हो या चद्दर। उन्होंने कहा कि जब तापमान चार से पांच डिग्री से नीचे चला जाता है तो दुधारू पशुओं को दिक्कत होती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि गर्मी में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, सर्दी में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, छोटे बछड़ों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है आदि. शेड बनाते समय ही इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Exit mobile version