Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तरन तारन में नशे की ओवरडोज ने ली युवक की जान, परिवार में पसरा मातम

Tarn Taran News

Tarn Taran News

Tarn Taran News : पंजाब के तरन तारन जिले के साबरा गांव में नशे की ओवरडोज से युवकों की मौत का सिलसिला जारी है। बीते एक सप्ताह में जिले में दो युवकों की मौत हो गई है जिसमें नशे का इंजेक्शन लेने के कारण मंगलवार को हुई मौत का मामला शामिल है।

परिवार वालों ने गांव में नशे की बढ़ती लत को लेकर चिंता जाहिर की। नशे की ओवरडोज से अपनी जान गंवाने वाले युवक के पिता ने बताया कि उनके बेटे जगरूप सिंह जग्गा की उम्र करीब 24 साल थी। वह एक कंपनी में काम करता था और लोहड़ी मनाने के लिए घर पर आया था। इसी दौरान उसने नशे का इंजेक्शन लगा लिया और उसकी मौत हो गई।

पिता ने कहा, ‘गांव के युवाओं से मेरी गुजारिश है कि वह नशे की लत से दूर रहें। वे अपने भविष्य और परिवार के बारे में सोचें, क्योंकि नशे की लत सही नहीं है।‘

परिवार की एक सदस्य ने बताया कि युवक ने नशे का इंजेक्शन लिया और इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी। बाद में मृतक ने दम तोड़ दिया। उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। मैं गांव के युवाओं से अपील करती हूं कि वे नशे से दूरी बनाकर रखें, यह सेहत के लिए सही नहीं है।

बता दें कि तरन तारन में पिछले कुछ समय में नशे के कई मामले सामने आए हैं। कई विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां नशे के ओवरडोज के बढ़ते केसों ने परिवार वालों की चिंताओं को बढ़ा दिया है।

गांव की पंचायतों द्वारा नशे को रोकने के लिए प्रस्ताव भी पारित किए जा रहे हैं, लेकिन नशे से होने वाली मौतों पर कोई नियंत्रण नहीं है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बीच, परिवार के सदस्यों ने सरकार से नशे पर रोक लगाने की अपील की है।

 

Exit mobile version