Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तरुण चुघ बोले, भगत सिंह और डा. आम्बेडकर केवल हमारे दफ्तरों में ही नहीं, बल्कि हमारे दृष्टिकोण और प्रेरणा के केंद्र

Bhagat Singh and Dr. Ambedkar: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री कार्यालय से भगत सिह और डा. भीमराव आम्बेडकर की तस्वीरें हटाने के आरोप पूरी तरह झूठे और आधारहीन हैं। चुघ ने कहा कि भगत सिंह और डा. आम्बेडकर केवल हमारे दफ्तरों में ही नहीं, बल्कि हमारे दृष्टिकोण और प्रेरणा के केंद्र में भी हैं।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने हर उस व्यक्ति को धोखा दिया है जिसने उन पर भरोसा किया था; यहां तक कि अपने गुरु अन्ना हजारे को भी नहीं बख्शा। चुघ ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से सीधे सवाल पूछा कि आखिर पंजाब कब तक केजरीवाल जैसे एक अनचाहे अतिथि का बोझ उठाता रहेगा। आज पंजाब की जनता भी पूछ रही है, ‘अतिथि तुम कब जाओगे?’ केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की गरिमा को बुरी तरह ठेस पहुंचाई है और भगवंत मान आज केवल एक कठपुतली बनकर रह गए हैं।

पंजाब को दिल्ली से आए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में जमानत पर बाहर घूम रहे नेताओं के हाथों सौंप दिया गया है। चुघ ने कहा कि पंजाब के लोग नाराज हैं और अब सवाल उठा रहे हैं कि क्या आम आदमी पार्टी को लगता है कि पंजाब का नेतृत्व पंजाबी नहीं बल्कि दिल्ली के लूट माफिया करेंगे?

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रमुख राजनीतिक बहस का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भगत सिंह और बाबा साहब आंबेडकर उनके आदर्श हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली और पंजाब की सरकारों में इन महान नेताओं की तस्वीरें हर कार्यालय में लगी हैं, लेकिन नई सरकार आने के बाद सबसे पहले इनकी तस्वीरें हटा दी गईं। उन्होंने बीजेपी को “अंग्रेजों से भी बदतर” बताया।

Exit mobile version