Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM मान ने शिक्षकों का दूसरा बैच फिनलैंड प्रशिक्षण के लिए किया रवाना

Teachers Training to Finland : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को चंडीगढ़ से 72 शिक्षकों का दूसरा बैच प्रशिक्षण के फिनलैंड के लिए रवाना किया। मान ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो सप्ताह का है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार ने तुर्कू विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षरित किया है। जिसके तहत शिक्षकों का एक सप्ताह का प्रशिक्षण पंजाब में तथा दो सप्ताह का प्रशिक्षण फिनलैंड में कराया जाएगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और बसों को हरी झंडी देकर रवाना किया। गौरतलब है कि पंजाब सरकार 132 स्कूलों को ‘‘खुशियों के स्कूल’’ के रुप में विकसित कर रही है। ‘‘खुशियों की पाठशाला’’ परियोजना आनंदपुर साहिब से शुरु की गई है।

Exit mobile version