Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

देशभर में तेलंगाना का कृषि मॉडल लागू होना चाहिए: गुरनाम चढ़ूनी

कुरुक्षेत्र: भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की एक राज्य स्तरीय मीटिंग जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में गुरनाम सिंह चढूनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मीटिंग में किसानों की दशा में सुधार कैसे किया जाए इस पर विचार किया गया और तेलंगाना मॉडल पर चर्चा की गई। गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (KCR) ने उनकी पार्टी टीआरएस को बदलकर BRS (भारत राष्ट्र समिति) राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है और गुरनाम चढ़ूनी ने उनका हाथ थामा है। गुरनाम चढ़ूनी को उन्होंने अपनी पार्टी भारत राष्ट्रीय किसान समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। गुरनाम चढ़ूनी ने मीटिंग में बताया की उन्होंने पूरे देश के सभी राज्यों के कृषि मॉडल को देखा है जिसमें से उन्हें तेलंगाना का कृषि मॉडल बेहतरीन लगा है जिसे वहां के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव जी ने लागू किया है। तेलंगाना में सरकार द्वारा प्रत्येक किसान को प्रति एकड़ 10000₹, 5 लाख का बीमा, कृषि के लिए 24 घंटे बिजली व अन्य सुविधाएँ दी जा रही है और सारी फसलों को MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर ख़रीदा जा रहा है जोकि पूरे देश में और कहीं पर भी लागू नहीं है। जिस कारण तेलंगाना का कृषि मॉडल पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ है, जिसे पूरे देश में लागू किए जाने की ज़रूरत है ताकि देश के अन्नदाता किसान के आर्थिक हालात सुधर पाए।

गुरनाम चढ़ूनी ने कहा की इसी कारण उन्होंने BRS पार्टी को ज्वाइन किया है ताकि देश भर में किसान हित में तेलंगाना मॉडल को लागू किया जा सके। चढ़ूनी ने कहा की सक्रिय राजनीति में भागीदारी किए बिना किसान हित के फ़ैंसले नहीं लिए जा सकते और आंदोलन करके केवल किसान विरोधी फैसलों को कुछ समय के लिए स्थगित करवाया जा सकता है किसान हित में कोई क़ानून नहीं बनाया जा सकता और आज देश की राजनीति में पूँजीपति हावी हो गए है जो कमेरे वर्ग का शोषण कर रहे है जिस कारण किसानो का ख़ुद सक्रिय राजनीति में आना ज़रूरी हो गया है और 2024 में देश भर के किसानो को जागरूक कर देश में किसान सरकार बनाई जाएगी जिसका नारा होगा “अबकी बार किसान सरकार”।

Exit mobile version