संगरूर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर उपली गांव के नजदीक देर रात बाइक और स्कॉर्पियो के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में चारों युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चारों युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे। स्कॉर्पियो वाहन के साथ हुई बाइक की टक्कर में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल युवक को पटियाला रेफर कर दिया गया था। लेकिन रस्ते में उस युवक की भी मौत हो गई । स्थानीय लोगों के अनुसार स्कॉर्पियो गाड़ी बठिंडा की तरफ से आ रही थी। वहीं दूसरी ओर बाइक सवार युवक सर्विस रोड से आ रहे थे लेकिन जैसे ही वह मेन हाईवे पर चढ़ने लगे तो उनका स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ भीषण एक्सीडेंट हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक का शव दूर खेतों में मिला। मृतकों की पहचान गुरबाज सिंह, मुख्तियार सिंह निवासी गांव गुजरां, गुरदीप सिंह निवासी गांव कंमोमाजरा, अमनदीप सिंह निवासी गांव थुही नाभा के रूप में हुई है।